Most Sixes In IPL History: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में तीन भारतीय शामिल
Rohit Sharma (Photo: X)

Most Sixes In IPL History: आईपीएल 2025 का आगज 22 मार्च से होगा. फैंस इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. कोलकाता गत चैंपियन के रूप में सीजन की शुरुआत करेंगी. आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपने तीसरा ख़िताब जीता था. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. इस आईपीएल में सभी टीमों के पास कई धाकड़ बल्लेबाज हैं. जो छक्कों की बरसात कर सकतें हैं. ऐसे में आइए जानतें है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम.

यह भी पढें: IPL 2025 All 10 Teams Captains List: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक देखें सभी आईपीएल टीमों के कप्तानों की लिस्ट, महज एक विदेशी खिलाड़ी को मिली कमान

क्रिस गेल

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल के नाम है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने करियर में 142 मैचों में 357 छक्के लगाए। क्रिस गेल आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेले। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं. इस दौरान उन्होंने 142 मैचों की 141 पारी में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 257 आईपीएल मैचों में 280 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने ने 257 मैचों की 252 पारियों में 29.72 की औसत से 6628 रन बनाए.

विराट कोहली

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तीसरे स्थान पर है. कोहली ने 252 आईपीएल मैचों में 272 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 38.67 की औसत से 8004 रन निकले हैं. जिसमें 55 अर्धशतक और 8 शतक उनके नाम हैं.

एमएस धोनी

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. धोनी ने अब तक 264 आईपीएल मैचों में 252 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत से 5243 रन भी बनाए हैं.

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पांचवें स्थान पर है. डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैचों में 251 छक्के लगाए हैं.

इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल के इतिहास में 236 छक्के लगाए हैं और छठे स्थान पर है. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 7वें स्थान पर हैं. पोलार्ड ने आईपीएल में 223 छक्के लगाए हैं. वहीं आंद्रे रसेल ने आईपीएल इतिहास में 209 छक्के लगाए हैं और वह सूची में 8वें स्थान पर हैं.