IPL 2025 All 10 Teams Captains List: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक देखें सभी आईपीएल टीमों के कप्तानों की लिस्ट, महज एक विदेशी खिलाड़ी को मिली कमान
Axar Patel (Photo: X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगज 22 मार्च से होगा. फैंस इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग का बेसबरी से इंतजार है. आईपीएल 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस बीच टूर्नामेंट से पहले ही सभी टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मार्च को अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. वह 2019 से डीसी के साथ हैं. ऐसे में आइए सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम जानतें हैं, जिसमें 9 भारतीय हैं और एक विदेशी खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा.

यह भी पढें: Axar Patel Captaincy Records And Stats: बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं अक्षर पटेल का प्रदर्शन, यहां देखें स्टार आलराउंडर के आकंड़ें

1. चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़

2024 में एमएस धोनी ने CSK के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया और रुतुराज गायकवाड़ ने कमान संभाली. उनका पहला सीज़न बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन चेन्नई ने लगातार दूसरे सीज़न के लिए पांच बार के चैंपियन के कप्तान के रूप में रुतुराज पर भरोसा जताया है.

2. मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने निराशाजनक आईपीएल 2024 के बावजूद मुंबई की कप्तानी बरकरार रखी और इस सीजन भी मुंबई की कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन मुंबई अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी.

3. कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बनाया है. वेंकटेश अय्यर रहाणे के डिप्टी के रूप में काम करेंगे। मुंबई के इस क्रिकेटर ने पहले राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया है.

4. सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस

पैट कमिंस ने कप्तान के तौर पर अपने पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया. वह आगामी 2025 संस्करण के लिए भी टीम की कमान संभालेंगे और हैदराबाद का लक्ष्य नौ साल बाद ट्रॉफी उठाना है.

5. दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल

अक्षर पटेल आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत की जगह लेंगे. पंत की कप्तानी में दिल्ली ने पिछले सीजन में 14 में से सात गेम जीतकर छठा स्थान हासिल किया था. आगामी संस्करण से पहले कैपिटल्स ने पंत को रिलीज कर दिया और वह अब तक नीलाम हुए सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए. जो लखनऊ की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

6. गुजरात टाइटन्स - शुभमन गिल

शुभमन गिल ने हार्दिक के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की. 2022 और 2023 में दोनों फाइनल में जगह बनाने के बाद गुजरात का 2024 का सीजन निराशाजनक रहा. टाइटन्स आठवें स्थान पर रही और 14 में से केवल पांच गेम ही जीत पाई. गिल अब वनडे में भारत के उप-कप्तान भी हैं. गुजरात के साथ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार

राजत पाटीदार इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस की जगह RCB के नए कप्तान होंगे। हालांकि विराट कोहली एक विकल्प थे जिस पर फ्रैंचाइज़ी ने विचार किया। लेकिन इंदौर में जन्मे पाटीदार को आखिरकार पूर्व कप्तान से आगे कर दिया गया. डु प्लेसिस के नेतृत्व में बेंगलुरु 2024 में चौथे स्थान पर रहा.

8. पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर 2024 से लगातार ट्रॉफी जीत रहे हैं. उन्होंने पिछले एक साल में क्रिकेट के विभिन्न रूपों में कुल पांच ट्रॉफी (रणजी ट्रॉफी 2024, एसएमएटी 2024, ईरानी कप 2024, आईपीएल 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025) जीती हैं. पंजाब ने 2025 में उन्हें पहला खिताब दिलाने के लिए स्टार क्रिकेटर पर भरोसा जताया है. उन्हें किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और अपना कप्तान बनाया।

9. लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत

रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में साइन करने के बाद ऋषभ पंत ने केएल राहुल के फ्रैंचाइज़ी से अलग होने के बाद LSG कप्तान का पद भी संभाला. निकोलस पूरन LSG के पास कप्तानी का दूसरा विकल्प था, लेकिन उन्होंने अंततः नेतृत्व कर्तव्यों के लिए भी पंत को चुना.

10. राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन

केरल के संजू सैमसन को राजस्थान में अपना दूसरा घर मिल गया है. उन्होंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया और बीच में कुछ सालों तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के लिए भी खेले। हालांकि, 2018 में जब वे फ्रैंचाइज़ में वापस आए.