IPL Retention 2025: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई हैं. 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थीं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग कमिटी ने 28 सितंबर 2024 को अगले चक्र (2025-27) के लिए खिलाड़ियों के नियमों और रिटेंशन नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. कई टीमों ने हैरान करने वाले फैसले लिए हैं. कुछ टीमों ने तो अपने पिछले सीजन के कप्तानों को भी रिटेन नहीं किया है. IPL 2025 Retention: विराट कोहली ने आईपीएल रिटेंशन में रचा इतिहास, इस मामले में सभी को पीछे छोड़ बने पहले भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 10 टीमों द्वारा 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.सबसे ज्यादा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है. इन दोनों ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया हैं.
रिटेन किए गए कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. इस रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया. चलिए देखते हैं सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी
हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद): दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया हैं.
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया हैं. इस रिटेंशन में विराट कोहली सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन होने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं.
निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स): इस रिटेंशन में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पैसों की बारिश कर दी हैं. निकोलस पूरन को लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं. निकोलस पूरन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): टीम इंडिया के उभरते सितारे रुतुराज गायकवाड़ इस मामले में चौथे पायदान पर हैं. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया हैं.
रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स): टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मामले में छठें नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया हैं.
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन सातवें स्थान पर हैं. संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया हैं.
यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स): टीम इंडिया के युवा घातक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मामले में आठवें पायदान पर हैं. यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया हैं.
पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद): सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया. इस मामले में पैट कमिंस नौवें नंबर पर हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
राशिद खान (गुजरात टाइटंस): अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं. राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया.