
MI Cape Town vs Pretoria Capitals 30th Match SA20 2025 Dream11 Team Pediction: एसए20 2025 का 30वां मैच आज यांनी 2 फरवरी को एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. एमआई केप टाउन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. एमआई टाउन का पहले क्वालीफायर 1 पार्ल रॉयल्स से होगा. राशिद खान की अगुवाई वाली एमआई केप टाउन ने अब तब 9 मैच खेला हैं. जिसमें 6 में जीत, 2 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है. अंक तालिका में एमआई केप की टीम 30 अंक के साथ पहले स्थान पर है. पिछले मैच में एमआई केप टाउन ने 27 रन से जीत दर्ज की.
दूसरी ओर,प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया हैं. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 9 मैच खेले. जिसमें 2 में जीत, 5 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं.. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 5 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें प्रिटोरिया कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एमआई केप टाउन को 2 मैच में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स का रिकॉर्ड बेहतर है.
पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स की सतह बल्लेबाजों को पसंद आती है. ऐसी पिच पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी संभावना है. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
एमआई केप टाउन की और से रासी वैन डेर डुसेन एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम, डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. तीनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से विल स्मीड, एश्टन टर्नर, स्टीव स्टोक हैं. तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में एमआई केप टाउन के रयान रिकेलटन हैं. इसके अलावा प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और काइल वेरिन को आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. एमआई केप टाउन की ओर से कॉर्बिन बॉश एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा एमआई केप टाउन की ओर से डेलानो पोटगिएटर भी अच्छा विकल्प होंगे. प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से विल जैक्स अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, सेनुरान मुथुसामी, मिगेल प्रिटोरियस, गिदोन पीटर्स, मिगेल प्रिटोरियस, राशिद खान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, ट्रेंट बोल्ट, मैथ्यू पॉट्स इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: रयान रिकेलटन. इसके अलावा काइल वेरेन का विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: रासी वैन डेर, विल स्मीड, एश्टन टर्नर(एश्टन टर्नर की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स (कीगन लायन कैचेट के साथ भी अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, सेनुरान मुथुसामी, राशिद खान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, ट्रेंट बोल्ट
कप्तान और उपकप्तान: विल जैक्स (कप्तान), रयान रिकेलटन (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
एमआई केप टाउन: रासी वैन डेर डुसेन, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, डेलानो पोटगिएटर, राशिद खान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, ट्रेंट बोल्ट, मैथ्यू पॉट्स
प्रिटोरिया कैपिटल्स: विल जैक्स, स्टीव स्टोक, विल स्मीड, काइल वेरिन (कप्तान और विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन, एश्टन टर्नर, कीगन लायन कैचेट, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, सेनुरान मुथुसामी, मिगेल प्रिटोरियस, गिदोन पीटर्स