MI-W Vs UPW-W WPL 2023 Eliminator Live Streaming: कल खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स का एलिमिनेटर मुकाबला, जानें कब और कैसे देखें मैच
यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस (Photo Credits: TOI/Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला कल यानी 24 मार्च को शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (Dr DY Patil Sports Academy) में खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वारियर्स (UP Warriorz) की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम

महिला प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पायदान पर रही. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मैच जीते और 12 अंक के साथ टॉप पर रही. हालांकि इतनी ही मैचों से मुंबई इंडियंस के भी 12 अंक हैं. लेकिन दिल्ली की टीम ने बेहतर नेट रन रेट की वजह से पहले स्थान हासिल किया. IPL के नए नियम 'Impact Player' के लिए अंपायर सिग्नल जारी, फैंस ने ट्विटर पर लिए मजा, देखें मजेदार Tweet

लीग के नियम के मुताबिक जो टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर रहेगी वह फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों को एलिमिनेटर खेलना होगा. मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

कब, कहा और कैसे देखें मैच

मुंबई इडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, शाम 7 बजे टॉस होगा.

मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमें

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.