WPL 2024, MI-W vs RCB-W, Eliminator: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के दूसरे सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 15 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीधे फाइनल में पहुंच गई हैं. एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मैच खेलेगी. MI-W vs RCB-W, Eliminator Pitch Report: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर समाप्त की. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने एक बार गुजरात को सात विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. पिछले सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी.
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त की है. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं, आरसीबी की टीम 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. यानी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आज एलिमिनेटर खेला जाएगा. जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी, वो टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगी.
हेड टू हेड आकंड़े
आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती हैं. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में कुल आठ मुकाबले खेले हैं.इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार में जीत मिली हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस ने आठ मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की.
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो लीग मुकाबले खेले गए. जिनमें एक मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता तो दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी. वहीं, पिछले सीजन में भी दोनों टीमों के बीच दो लीग मैच खेले गए थे जिनमें दोनों मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, इस्सी वोंग, एस सजना, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शबनीम इस्माइल, क्लो ट्राईटन, फातिमा जाफर, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, नादिन डी क्लर्क, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर.