MI-W vs RCB-W, Eliminator Pitch Report: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना (Photo Credits: Twitter)

WPL 2024, MI-W vs RCB-W, Eliminator: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के दूसरे सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 15 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीधे फाइनल में पहुंच गई हैं. एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मैच खेलेगी.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स को सीधे फाइनल में एंट्री मिली हैं. दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला आज के एलिमिनेटर मुकाबले से होगा. How To Watch MI-W vs RCB-W, Eliminator Live Streaming: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर बाजी मार ली और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. पिछले सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक इस सीजन में आठ मुकाबले खेले गए हैं. पांच मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. तीन मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया हैं. इस मैदान पर पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था.

बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना काफी आसान रहता है. इस पिच पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबला रहा हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

इस सीजन के 19वें लीग मुकाबले में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी करते हुए एलिस पेरी ने 15 रन पर छह विकेट लेकर महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उसके बाद एलिस पेरी ने नाबाद 40 रन भी बनाए. एलिस पेरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर ली. अब एलिमिनेटर मैच में भी एलिस पेरी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, इस्सी वोंग, एस सजना, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शबनीम इस्माइल, क्लो ट्राईटन, फातिमा जाफर, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, नादिन डी क्लर्क, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर.