MI vs RCB 1st IPL Match 2021: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच कैसा रहा है मुकाबला
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का पहला मुकाबला कुछ देर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. मुंबई की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में जहां पांच बार विजेता बन चूकी है, वहीं बैंगलौर को अब भी अपने पहले खिताब की दरकार है. एमआई और आरसीबी दोनों ही आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में से एक हैं और दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो जीत के साथ इस सीजन का आगाज करें. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के हेड हू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में जीत के मामले में मुंबई का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलौर के खिलाफ अबतक 19 बार जीत हासिल की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई खिलाफ 10 बार  सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of MI vs RCB 1st IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मुंबई के लिए अबतक सर्वाधिक 537 रन बनाए हैं.

- वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक 637 रन बनाए हैं.

- गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने (Jasprit Bumrah) बैंगलौर के खिलाफ अबतक सर्वाधिक 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए अनुभवी लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मुंबई के खिलाफ 13 मैचों में 19 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- MI vs RCB 1st IPL Match 2021: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

बता दें दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.