Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स(Delhi कैपिटल्स) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
मैग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन के लीग स्टेज राउंड में शानदार प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं. वहीं मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में लीग स्टेज राउंड में 8 में से 6 मुकाबले जीते थे. दोनों ही टीमें आगामी सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन बनना चाहेगी. MI vs DC, 1st Match: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पिच रिपोर्ट:
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. वहीं, इस मैदान पर तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं. पिछले साल डब्ल्यूपीएल का पहला टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन बेंगलुरु और दिल्ली में होगा. इस टूर्नामेंट में भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी रहेंगी. इसके साथ ही भारत की अनुभवी दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेंगी.
हेड टू हेड आकंड़े
बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जो एक मैच जीता था वो चेज करते हुए जीता था। वहीं, मुंबई इंडियंस का भी वही हाल है. मुंबई इंडियंस ने जो दो मैच जीते थे वो लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीते थे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं. वहीं, एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मेग लैनिंग ने तीन पारियों में 110 रन बनाए और एलिस कैप्सी ने तीन विकेट लिए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं और हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट झटकी हैं. नेट साइवर ब्रंट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो पारियों में 83 रन बनाए और हेली मैथ्यूज ने सात विकेट अपने नाम की हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, साइका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, तितास साधु.