MI vs CSK, IPL 2024 29th Match Head to Head And Pitch Report: आज चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगी मुंबई इंडियंस से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज यानी 14 अप्रैल को 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. दोनों ही टीमें अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है. आज के रोमांचक मुकाबले में सबकी निगाहें एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टिकी होंगी.

रविवार के दिन खेले जाने वाले इस महामुकाबले में भले ही दोनों ही टीमों की कप्तानी की बागडोर नए कप्तान संभालते हुए दिखाई देंगे, लेकिन सबकी निगाहें एमएस धोनी और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. खास बात यह है कि दोनों टीमों की जंग के किस्से काफी पुराने हैं. Rohit Sharma Stats Againts CSK: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

हेड टू हेड रिकार्ड्स

5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. दोनों टीमें के बीच आईपीएल में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 20 मुकाबले जीते हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 16 में मैचों में जीत हाथ लगी है. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और टारगेट का पीछा करते हुए 10 मैच अपने नाम किए हैं.

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. छोटा मैदान होने की वजह से यहां चौकों-छक्कों की भी जमकर बारिश होती है. स्पिनर्स के लिए इस पिच पर थोड़ी मदद जरूर होती है.

इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. मुंबई में 200 रनों का भी टारगेट सुरक्षित नहीं है. अब तक आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में कुल 114 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मुकाबले जीते हैं, जबकि 63 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. जिस टीम का कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है.

वानखेड़े स्टेडियम में तो मुंबई इंडियंस का दबदबा और भी बढ़ जाता है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस मैदान पर अब तक सबसे कमज़ोर प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स का वानखेड़े स्टेडियम में जीत का प्रतिशत महज 36.3 है. हालांकि, पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच जीते हैं तो मुंबई इंडियंस केवल एक ही मैच जीतने में क़ामयाब हो पाई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.