MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 17वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच आईपीएल में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
17वें सीजन में अपने पहले 3 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. पिछले 2 मैच में जीत से मुंबई के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोशिश मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले को खामोश रखने का होगा, जबकि रोहित शर्मा की नजर धमाकेदार पारी खेलने पर होगी. आइए रोहित शर्मा के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
रोहित शर्मा का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
रोहित शर्मा का आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा अब तक 33 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 33 पारियों में 26.37 की औसत और 125.56 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 अर्धशतक भी जड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन का रहा है. रोहित शर्मा 3 बार नाबाद भी रह चुके हैं. इसी तरह रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 कैच भी किए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा का चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर से आईपीएल के 10 मुकाबलों में सामना हुआ है. इस दौरान रोहित शर्मा 3 बार दीपक चहर का शिकार बने हैं. दीपक चहर के खिलाफ रोहित शर्मा 49 गेंदों में 60 रन बनाने में सफल रहे हैं. दीपक चहर के अलावा मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 4 पारी में 19 गेंदों में 22 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. रविंद्र जडेजा के खिलाफ रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 72 गेंदों में 71 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं.
रोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर एक नजर
बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक रोहित शर्मा 248 मैच की 243 पारियों में 29.61 की औसत और 130.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,367 रन बना चुके हैं. इसमें 1 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का रहा है. रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 67 मैच में हार हासिल की है. 4 मैच टाई रहे हैं.