MAS vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: मलेशियाई गेंदबाज़ों ने थाईलैंड की टीम को 92 रन पर किया ढेर, सैयद अज़ीज़ ने झटकें 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Photo Credit:X@MalaysiaCricket)

Malaysia National Cricket Team vs Thailand National Cricket Team Match Scorecard: मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चतुष्कोणीय टी20 सीरीज़ तीसरा टी20 मुकाबला 25 अप्रैल(शुक्रवार) को कुआलालंपुर के बायूएमस ओवल में खेला जा रहा हैं. जहां थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाए. मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, जो पूरी तरह सफल साबित हुआ. थाईलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर चालोएमवोंग चाटफाइसान (0) और कप्तान ऑस्टिन लाजरूस (0) बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज़ फानुफोंग थोंगसा (1) और नितीश सलेकर (4) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. 8.3 ओवर में मात्र 42 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. यह भी पढ़ें: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में थाईलैंड से भिड़ेगी मलेशिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

थाईलैंड के लिए सबसे बड़ी और अकेली उल्लेखनीय पारी रही विकेटकीपर बल्लेबाज़ अक्षय यादव की, जिन्होंने 46 गेंदों पर 50 रन बनाए और नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा सिर्फ सोरावत देसंगनोएन (20 रन, 23 गेंद) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

मलेशिया के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. सय्यद अज़ीज़ ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके और थाईलैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. वहीं रिज़वान हैदर ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। विजय उन्नी ने भी प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके. पवंदीप सिंह और कप्तान विरांदीप सिंह ने भी सटीक लाइन लेंथ से बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा. थाईलैंड की पूरी टीम आखिरी गेंद पर 92 रन पर ऑलआउट हो गई. अब मलेशिया को जीत के लिए 93 रनों की ज़रूरत है, और उनके पास 20 ओवर हैं. यह लक्ष्य उनकी मजबूत बल्लेबाज़ी को देखते हुए आसान माना जा रहा है। थाईलैंड को वापसी करने के लिए शुरुआती विकेट निकालने होंगे.