पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने बोर्ड निदेशक पद से दिया इस्तीफा
मार्क टेलर (Photo Credit: Getty Images )

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बॉल टेम्परिंग की घटना के कारण हुई समीक्षा के बाद अधिकारियों का उनके पद छोड़ने का सिलसिला जारी है. हालांकि, टेलर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह विवाद उनके इस कदम के साथ खत्म हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आस्ट्रेलिया टीम बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों से घिर गई थी. इसके बाद जेम्स सदरलैंड और चेयरमैन डेविड पीवर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. टेलर तीसरे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पद को छोड़ा है. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान विराट कोहली को वीरेंद्र सहवाग ने दिलचस्प अंदाज में किया विश, लक्ष्मण और कैफ के मैसेज भी हैं ख़ास

अपने बयान में टेलर ने कहा, "टेलर ने कहा कि उनके पास अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है, जो वह इस पद को दे सकें. इस पद पर मैं पिछले 13 साल से कायर्रत हूं." टेलर ने कहा कि वर्तमान में चल रहे विवाद को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया को फिर से नई शुरुआत करनी चाहिए और आस्ट्रेलिया क्रिकेटर एसोसिएशन के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को सुधारना चाहिए.