सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने पिछले साल दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर हर कोई इसके बारे में ही चर्चा कर रहा है. साथ ही इस पर कई मीम्स भी बन रहे हैं. कई लोगों ने एक ही बारी में इस सीजन के पूरे एपिसोड देख लिए हैं और लगता है क्रिकेटर के एल राहुल (K L Rahul) भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.
दरअसल, राहुल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी में देखा जा सकता है कि उनके टीवी पर पर सेक्रेड गेम्स 2 चल रहा है. अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर वह सेक्रेड गेम्स 2 देख रहे हैं. एक नजर डालिए उनकी स्टोरी पर:-
आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स 2' में कल्कि कोचलिन और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में है. अनुराग कश्यप के साथ मिलकर फिल्म 'मसान' के डायरेक्टर नीरज घायवान ने इसका निर्देशन किया है. 'सेक्रेड गेम्स 2' के तमिल रॉकर्स पर लीक होने की खबर भी सामने आई है. रिलीज के एक दिन के बाद ही ये पायरेसी का शिकार हो चुका है.