भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल पर भी चढ़ा 'सेक्रेड गेम्स 2' का खुमार, ये तस्वीर है सबूत
के एल राहुल; वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का पोस्टर (Photo Credits: Facebook and Instagram)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने पिछले साल दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर हर कोई इसके बारे में ही चर्चा कर रहा है. साथ ही इस पर कई मीम्स भी बन रहे हैं. कई लोगों ने एक ही बारी में इस सीजन के पूरे एपिसोड देख लिए हैं और लगता है क्रिकेटर के एल राहुल (K L Rahul) भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.

दरअसल, राहुल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी में देखा जा सकता है कि उनके टीवी पर पर सेक्रेड गेम्स 2 चल रहा है. अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर वह सेक्रेड गेम्स 2 देख रहे हैं. एक नजर डालिए उनकी स्टोरी पर:-

वेब सीरीज  'सेक्रेड गेम्स 2' (Photo Credits: Instagram)

यह भी पढ़ें:- 'सेक्रेड गेम्स 2' का प्रोमो हुआ जारी, सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत नजर आएंगे ये सितारे, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

It’s all about the obsession of getting more from yourself, but staying humble whilst keeping the hunger of a Lion. 🦁👑

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl) on

आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स 2' में कल्कि कोचलिन और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में है. अनुराग कश्यप के साथ मिलकर फिल्म 'मसान' के डायरेक्टर नीरज घायवान ने इसका निर्देशन किया है. 'सेक्रेड गेम्स 2' के तमिल रॉकर्स पर लीक होने की खबर भी सामने आई है. रिलीज के एक दिन के बाद ही ये पायरेसी का शिकार हो चुका है.