JPN vs COK 2nd T20I 2025 Scorecard: कुक आइलैंड्स के गेंदबाज़ों ने  जापान को मात्र 139 रनों पर रोका, केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
जापान क्रिकेट टीम(Credit: X/@CricketJapan)

Japan National Cricket Team vs Cook Islands National Cricket Team Scorecard: जापान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुक आइलैंड्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज सानो इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला  जा रहा हैं. इस मैच में कुक आइलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए जापान को 20 ओवर में 139 रनों पर रोक दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जापान की शुरुआत लड़खड़ाती रही. ओपनर कोजी हार्डग्रेव-आबे (5 रन) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बेंजामिन इटो-डेविस (6 रन) और डेक्लान सुजुकी-मैककॉम्ब (8 रन) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. IPL 2025 एक्सटेंड होने के बावजूद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस बुलाने पर दी जोर, NOC शर्तों पर कायम

हालांकि कप्तान केंडल काडोवाकी-फ्लेमिंग ने 38 गेंदों पर 37 रनों की संयमित पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की. वहीं विकेटकीपर वातारु मियाऊची ने नाबाद 9 रन बनाकर पारी को अंतिम ओवर तक पहुंचाया. जापान की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज़ शबौरिश रविचंद्रन ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 3 चौकों की मदद से 38 गेंदों में यह पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

कुक आइलैंड्स की गेंदबाज़ी की बात करें तो कोरी डिकसन और ऑस्कर टेलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट झटके. हैडन डिकसन ने भी 2 विकेट लिए. कप्तान माआरा एवे ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. जापान की पारी में कुल 15 अतिरिक्त रन शामिल रहे, जिनमें 5 नो बॉल और 8 वाइड शामिल थे, जो कुक आइलैंड्स की गेंदबाज़ी में अनुशासन की कमी को दर्शाते हैं. अब सभी की निगाहें कुक आइलैंड्स की बल्लेबाज़ी पर होंगी, जहां उन्हें इस श्रृंखला को बराबरी पर समाप्त करने के लिए 140 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करना होगा. जापान पहले ही श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना चुका है, ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है.

जापान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुक आइलैंड्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड