South Africa Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ़्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 07 दिसंबर(रविवार) को बोलैंड पार्क(Boland Park) के पार्ल (Paarl) में खेला जा रहा हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके चलते, आयरलैंड पहले गेंदाबाजी करेगी. दक्षिण अफ़्रीका महिला बनाम आयरलैंड महिला के बीच अबतक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, आयरलैंड की टीम को महज दो मैचों में जीत नसीब हुई हैं. दूसरे टी20 में आयरलैंड की होगी वापसी या दक्षिण अफ्रीका महिला टीम बनाएगी अजेय बढ़त, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने जीता टॉस
█▓▒▒░░░TOSS NEWS░░░▒▒▓█
South Africa has won the toss and will bat first.
👉 Scorecard: https://t.co/mjN8xv2vSR
👉 Livestream: https://t.co/H6SuWhdOH6#BackingGreen #FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/eLrLxpxWea
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) December 7, 2025
जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ़्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
Toss Update 🪙
🇿🇦 South Africa have won the toss and elected to Bat first.
🔁 One change for #TheProteas Women as Ayabonga Khaka comes in for Masabata Klaas.
Here’s how we line up for the second T20I today. 🏏#Unbreakable pic.twitter.com/37JtSKXkd2
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) December 7, 2025
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एमी हंटर (विकेट कीपर), गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, रेबेका स्टोकेल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, अलाना डेलज़ेल, कारा मरे, एमी मैगुइरे
█▓▒▒░░░TEAM NEWS░░░▒▒▓█
Here is today's Playing XI:
▪️ Gaby Lewis (c)
▪️ Amy Hunter
▪️ Orla Prendergast
▪️ Laura Delany
▪️ Leah Paul
▪️ Rebecca Stokell
▪️ Arlene Kelly
▪️ Ava Canning
▪️ Alana Dalzell
▪️ Cara Murray
▪️ Aimee Maguire
👉 Scorecard:… pic.twitter.com/KYsPTzBJ1g
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) December 7, 2025
दक्षिण अफ़्रीका महिला बनाम आयरलैंड महिला दूसरे टी20 2025 के ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो मुकाबले का लुफ्त फैंस टीवी पर नहीं उठा सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (Fan Code) और क्रिकेट आयरलैंड यूट्यूब (CricketIreland YouTube) पर देखी जा सकती है.












QuickLY