IND vs WI 2nd Test 2019: हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा- इसका श्रेय कप्तान कोहली भी जाता है, देखें वीडियो
कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ( Photo Credits: Getty Images)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टेस्ट करियर का पहला हैट्रिक पूरा किया. बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड केवल हरभजन सिंह और इरफान पठान के नाम था.

इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने हैट्रिक का पहला शिकार डैरेन ब्रावो (4) को बनाया. बुमराह की गेंद पर स्लिप में खड़े के एल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका. इसके बाद अपनी अगली गेंद पर बुमराह ने शामरा ब्रुक्स (0) को पगबाधा आउट किया. वहीं बुमराह को अपना तीसरा विकेट रोस्टन चेज के रूप में मिला. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम

बता दें कि मैदानी अंपायरों ने चेज को पहले नॉट आउट दिया था लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया. डीआरएस में अंपायर को अपना डिसीजन पलटना पड़ा और इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बनें.

बुमराह के हैट्रिक लेने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने BCCI टी. वी. पर जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में बुमराह ने कहा कि, 'कभी कभी विकेट से काफी मदद मिलती है. जैसे की पिछले मैच में भी ग्राउंड में अच्छा उछाल और लेट मूवमेंट मिल रहा था. ऐसे स्थित में आप लालची बन जाते हैं और थोडा ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं. लेकिन उस समय मै बिल्कुल नॉर्मल करने का प्रयास करता हूं. जिससे मुझे विकेट अपने आप मिलने लगती है.'

जसप्रीत बुमराह के इस ऐतिहासिक हैट्रिक में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिसपर बुमराह ने कहा कि, 'मुझे पता नहीं था, मुझे लगा कि वो गेंद पहले बल्ले से लगी है लेकिन वहां पर कप्तान ने शानदार डीआरएस लिया, जिससे मुझे हैट्रिक मिली. तो ये कप्तान की वजह से संभव हो सका. इसका श्रेय आपको भी जाता है.'