Islamabad United vs Karachi Kings PSL 2025 Live Streaming: आज इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
इस्लामाबाद यूनाइटेड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Islamabad United vs Karachi Kings PSL 2025 Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 30वां मैच आज इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावल (Rawal) के रावलपिंडी स्टेडियम (Rawalpindi) में खेला जाएगा. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें में 5 में जीत और 4 में हार का सामना किया है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम अंक तालिका में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. ऐसे में आज वे शादाब खान की अगुवाई में पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगी. यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड को हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर, कराची किंग्स की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. कराची किंग्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. कराची किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें में 6 में जीत और 3 में हार मिली है. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Oman vs Canada ODI ICC CWC League 2 2027 Live Streaming: आज ओमान और कनाडा के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स पीएसएल 2025 का 30वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स पीएसएल 2025 का 30वां मुकाबला आज 19 मई को रावल (Rawal) के रावलपिंडी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स पीएसएल 2025 का 30वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

बता दें की टूर्नामेंट के आधिकारिक आयोजक पीसीबी के नए अपडेट के अनुसार, पीएसएल 2025 के मैचों की भारतीय दर्शकों के लिए यूट्यूब पर स्पोर्ट्स सेंट्रल चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. दुर्भाग्य से, भारत में पीएसएल मैचों का लाइव टीवी प्रसारण नहीं होगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध थी. लेकिन अभी यहां पर भी आप नहीं देख सकेंगे. पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.