
Oman National Cricket Team vs Canada National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2027 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 69वां मैच आज यानी 19 मई को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा, लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. ओमान ने टूर्नामेंट में अब तक 16 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 8 में जीत और 6 में हार हार का सामना करना पड़ा है. ओमान की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, कनाडा ने अब तक 17 मैच खेले हैं. जिसमें 9 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. कनाडा की टीम 20 अंकों के साथ टीम चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
यह भी पढें: KL Rahul New Milestone: केएल राहुल ने टी20 में रचा इतिहास, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड
ओमान बनाम कनाडा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 69वां मैच कब खेला जाएगा?
ओमान बनाम कनाडा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 69वां मैच आज यानी 19 मई सोमवार को भारती समयानुसार दोपहर 2:30 बजे फ्लोरिडा, लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में में खेला जाएगा.
ओमान बनाम कनाडा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 69वां मैच कहां देखें?
ओमान बनाम कनाडा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 69वां मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, हाशिर दफेदार, सुफियान महमूद, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जितेन रामानंदी, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, जय ओडेद्रा, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, कलीमुल्लाह, अहमद फैज, फैयाज बट, हसनैन शाह, आशीष ओडेदरा
कनाडा टीम: युवराज समरा, नवनीत धालीवाल (कप्तान), परगट सिंह, हर्ष ठाकर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), मनसब गिल, परवीन कुमार, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना, निकोलस किर्टन, शाहिद अहमदजई, जुनैद सिद्दीकी, गुरबाज बाजवा, आदित्य वरदराजन