मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए प्लेयर्स के ऑक्शन का आयोजन आज कोच्चि में होने वाला हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए आज खिलाडियों का ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. मिनी ऑक्शन में यूं तो कई बड़े खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी लेकिन कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी इस बार फोकस में रहेंगे. ये वे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में फैंस के लिए ये अनजान क्रिकेटर्स ही हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर सनवीर सिंह का है. सनवीर के मध्यम गति के गेंदबाज हैं और इनमें बड़े-बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है. यह खिलाड़ी स्पिनर्स के सामने बढ़िया बल्लेबाजी कर सकता है. IPL Auction 2023: यहां देखें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अनकैप्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें इस सूची में कितने भारतीय और विदेशी प्लेयर
वो फ्रेंचाइजी जो एक अच्छे विकेटकीपर बैक-अप की तलाश में हैं, उनके लिए तमिलनाडु के एन जगदीशन टारगेट पर रहेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन ने 5 शतक जड़े हैं. वहीं, विदर्भ के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज आकाश वशिष्ठ और उनके साथी खिलाड़ी वैभव अरोड़ा जो गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, इन पर भी फ्रेंचाइजी ध्यान दे सकती है. इन तीन के अलावा जम्मू-कश्मीर के शाहरुख डार और मुज्तबा युसूफ पर भी फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी.
टीमों के पास 87 स्लाट्स खाली
इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल रकम 206.5 करोड़ रुपए है. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.