मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए प्लेयर्स के ऑक्शन का आयोजन आज कोच्चि में होने वाला हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए आज खिलाडियों का ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 405 प्लेयर्स पर 87 स्थान के लिए बोली लगाई जाएगी. दुनियाभर के इन 405 क्रिकेटरों में 123 प्लेयर्स कैप्ड हैं. इन कैप्ड प्लेयर्स ने कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है.
इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IPL Auction 2023 Live Streaming on Jio Cinema: आज लगेगी 405 प्लेयर्स पर बोली, जानें कब और कहां देखें लाइव ऑक्शन
282 प्लेयर्स अनकैप्ड
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के लिए जो 405 प्लेयर्स शार्टलिस्ट किए गए हैं उनमें से 282 प्लेयर्स अनकैप्ड हैं. यानी इन खिलाड़ियों ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. इन 282 अनकैप्ड प्लेयर्स में से 254 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ताल्लुक भारत से है. वहीं 28 अनकैप्ड खिलाड़ी विदेशी हैं. अनकैप्ड खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 5, इंग्लैंड के 7, साउथ अफ्रीका के 11, वेस्टइंडीज के 3 और अफगानिस्तान के 2 प्लेयर्स शामिल है.
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आईपीएल ऑक्शन में जिन अनकैप्ड प्लेयर्स पर ज्यादातर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी उनमें एन जगदीसन सबसे आगे हैं. पिछले साल एन जगदीसन सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन इस बार सीएसके ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. एन जगदीसन के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई फ्रेंचाइजीज उन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेंगी. जगदीसन ने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा है. एन जगदीसन के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम मावी, श्रेयस गोपाल और केएस भरत पर भी पैसे की बारिश हो सकती है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची-
श्रेयस गोपाल (भारत), मुरुगन अश्विन (भारत), प्रियम गर्ग (भारत), वैभव अरोरा (भारत), अक्षत रघुवंशी (भारत), यश ठाकुर (भारत), हिमांशु राणा (भारत), केएस भारत (भारत), एस मिधुन (भारत), इज़हारुलहुक नवीद (अफगानिस्तान), हिमांशु शर्मा (भारत), सचिन बेबी (भारत), हरप्रीत भाटिया (भारत), अश्विन हेब्बर (भारत), पुखराज मान (भारत), शॉन रोजर (भारत), विराट सिंह (भारत), मनोज भांडगे (भारत), जेराल्ड कोएत्ज़ी (साउथ अफ्रीका), शुभम खजुलेरिया (भारत), रोहन कुन्नुमल (भारत), चेतन एलआर (भारत), शेख रशीद (भारत), अनमोलप्रीत सिंह (भारत), हिम्मत सिंह (भारत), कोर्बिन बॉश (साउथ अफ्रीका), सौरभ कुमार (भारत), विवरांत शर्मा (भारत), निशांत सिंधु (भारत), संवीर सिंह (भारत), शशांक सिंह (भारत), समर्थ व्यास (भारत), अमित यादव (भारत), अमित अली (भारत), ऋषभ चौहान (भारत), मैथ्यू फोर्ड (वेस्ट इंडीज), समर गज्जर (भारत), रजनीश गुरबानी (भारत), दिव्यांश जोशी (भारत), ध्रुव पटेल (भारत), जैक प्रेस्टविज (ऑस्ट्रेलिया), आदित्य सरवटे (भारत), सागर सोलंकी (भारत), प्रेनेलन सुब्रायन (साउथ अफ्रीका), भगत वर्मा (भारत), मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत), दिनेश बाना (भारत), अभिमन्यु ईश्वरन (भारत), एन जगदीसन (भारत), सुमित कुमार (भारत), उपेंद्र सिंह यादव (भारत), मुकेश कुमार (भारत), मुज्तबा यूसुफ (भारत), चिंतल गांधी (भारत), मयंक डागर (भारत), डुआन जानसन (साउथ अफ्रीका), इवान जोन्स (साउथ अफ्रीका).