मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीज़न की नीलामी में अब महज तीन ही दिन बचे हैं. आईपीएल का ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है. ऑक्शन के लिए कुल 404 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) ने टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज़ कर दिया है. केन विलियमसन फिर से ऑक्शन के मैदान में हैं. एसआरएच (SRH) ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिससे उनकी टीम को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण धनराशि मिल गई. वैसे तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी अपने कप्तान रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिलीज कर दिया है. अब संभावना जताई जा रही है कि मयंक अग्रवाल पर सनराइजर्स हैदराबाद बड़ा दांव खेल सकती है.
एसआरएच के मन में कहीं न कहीं ये भी होगा कि मयंक अग्रवाल टीम की कमान भी संभाल सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस तरफ इशारा जरूर किया है. लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. साल 2022 में केएल राहुल जब मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स से अलग हुए तो पंजाब ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान चुन लिया. इतना ही नहीं उन्हें रिटेन करते हुए 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम भी दी गई. लेकिन बतौर कप्तान तो मयंक अग्रवाल सफल नहीं ही हुए. IND vs BAN 2nd test: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा और नवदीप सैनी हुए बाहर
पिछले आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच खेले और महज 196 रन ही बना सकें. मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी का औसत 16.33 रहा, जो किसी भी तरह ठीक नहीं कहा जा सकता. हालांकि साल 2018 में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब पहली बार पंजाब किंग्स से जुड़े थे तो लगातार बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का सफर छठे स्थान पर खत्म हुआ था. अब स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मयंक अग्रवाल पर बड़ा दांव खेल सकती है.
इरफान पठान ने कहा है कि एसआरएच की टीम मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें एक सलामी बल्लेबाज की भी आवश्यकता है. एसआरएच के पास केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस बार नहीं हैं, जो टीम को सही मार्गदर्शन देते थे और जरूरत पड़ने पर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी भी करते थे. पठान ने इशारा करते हुए कहा कि मयंक अग्रवाल ने इससे पहले भी आईपीएल टीम की कप्तानी की है, वे काफी खुलकर खेलते हैं और एसआरएच मैनेजमेंट शायद उन्हें एक बतौर लीडर के रूप में सोच रहा होगा.
हालांकि बाद में इरफान पठान ने ये भी कह दिया की देखते हैं कि क्या होता है. इस बार के आईपीएल ऑक्शन से पहले एचआरएस की टीम के पास सबसे अधिक पैसे बचे हुए हैं. एसआरएच के के पास 42.25 करोड़ रुपये बाकी हैं. ये देखना होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले सीजन के लिए किसे कप्तान बनाती है.