नई दिल्ली: जल्द ही आईपीएल 2019 का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की खरीददारी भी हो चुकी है और उनकी परफोर्मेंस के आधार पर पैसे देकर खरीदा गया है. इस आईपीएल की बोली में युवराज सिंह को कहीं न कहीं मायूसी हाथ लगी है. बता दें कि युवी की कीमत में लगातार साल 2014 से कमी हुई है. इस बार युवराज सिंह को सबसे कम बेस प्राइस पर 1 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. चलिए अब एक नजर युवराज सिंह के आईपीएल सफर पर डालते हैं और आपको बताते हैं कि उन्हें किस वर्ष कितने रुपए में खरीदा गया.
2014 आईपीएल:
साल 2014 एक ऐसा दौर था जब युवराज सिंह का क्रिकेट के मैदान में खासी पूछ थी. वो जब भी मैदान पर उतरते तो उनके बल्ले से रनों की बौछार होने लगती थी. इसी वजह से आरसीबी ने उन पर बड़ा दाव खेला था. उनकी इसी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें 2014 आईपीएल में अच्छी खासी रकम मिली थी. बता दें कि 2014 आईपीएल में युवराज सिंह की बोली 14 करोड़ रुपए लगी थी. इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 34.18 की औसत से 376 रन बनाए थे. उनके इस लचर प्रदर्शन के चलते आरसीबी को निराशा हाथ लगी. जिसकी वजह से टीम ने उन्हें रिलीज करना ही मुनासिब समझा.
यह भी पढ़े: 2018 में इन खिलाड़ियों की वजह से शर्मशार हुआ जेंटलमैन खेल
2015 आईपीएल:
साल 2014 आईपीएल के मुकाबले 2015 आईपीएल में युवराज सिंह को ज्यादा रकम में खरीदा गया था. 2015 आईपीएल में युवराज सिंह को दिल्ली डेरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था जो कि 2014 के मुकाबले 2 करोड़ रुपए ज्यादा था. इस सीज में युवराज ने 14 मैचों में 19.07 की औसत से लचर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 284 रन बनाए और सिर्फ एक ही विकेट झटकने में कामयाब रहे. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया.
2016-17 आईपीएल:
पिछले आईपीएल के दौरान उनके लचर प्रदर्शन की वजह से साल 2016 आईपीएल में उन्हें एक बड़ा झटका लगा. दरअसल, युवी को 2016 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मात्र 7 करोड़ रुपए में खरीदा गया जो कि साल 2015 के मुकाबले आधी रकम से भी कम थी. इस बार उन्होंने 10 मैचों में 26.22 की औसत से 236 रन बनाए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. जिसके बाद युवराज सिंह को 2017 में एसआरएच ने रिटेन किया था.
2018 आईपीएल:
साल 2018 आईपीएल के दौरान युवराज सिंह की कीमत में भारी गिरावट आई और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस पर मात्र 2 करोड़ रुपए देकर खरीदा. इस दौरान उन्होंने 8 मैच खेले और मात्र 10.83 के औसत से सिर्फ 65 रन बनाए. पिछले साल की तरह उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. उनके लचर प्रदर्शन के चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने भी उन्हें रिटेन कर दिया.
2019 आईपीएल:
वहीं अगर इस बार के आईपीएल की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस बार युवी की कीमत का स्तर और ज्यादा कम हुआ है: पहले तो युवराज सिंह को कोई भी खरीदने के लिए तैयार नहीं था लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस यानी कि 1 करोड़ रुपए में युवी को खरीद ही लिया.