
Indian Premier League 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच 17 मई से खेले जाएंगे. बता दें कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan War) के बीच तनाव के कारण ब्लैकआउट की वजह से 8 मई को धर्मशाला (Dharmsala) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs SC) का मैच बीच में ही रोक देना पड़ा था. बाकी के मैच भी स्थगित कर दिए गए थे, जिसके बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था. आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई ने ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका दिया है. 9 मई को बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खेल कुछ समय के लिए पीछे छूट सकता है. निलंबन से आईपीएल के 16 मैच बाकी बच गए, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Stats Against 'SENA': 'सेना' देशों के खिलाफ इतने शतक जड़े चुके हैं विराट कोहली, कुछ ऐसा रहा था 'रन मशीन' का प्रदर्शन
आईपीएल का 18वां सीजन स्थगित होने से पहले धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला रोक दिया गया था. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी और जब मैच रोका गया तो उनका स्कोर 10.1 ओवरों में 122 रन था. अगर पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीत जाती हैं, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाती. अब बीसीसीआई ने जब नए शेड्यूल का ऐलान किया है. इस बीच दो डबल हेडर भी हैं. बीसीसीआई ने मुकाबलों के लिए 6 वेन्यू चुने हैं.
17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 17 मुकाबले बचे हैं. इस दौरान 13 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं बाकी बचे चार प्लेऑफ्स के मैच हैं. लीग के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ्स किस मैदान में खेले जाएंगे. इसका ऐलान होना अभी बाकी हैं.
आईपीएल 2025 में बाकी बचे लीग मैच दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 17 मई को जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु में होगा.
पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में कौन शामिल
आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अब ये टूर्नामेंट प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गया है. गुजरात टाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ टॉप 2 में बनी हुई हैं. गुजरात टाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों ने ही अब तक 11-11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों को आठ-आठ मैच में जीत और तीन-तीन मुकाबलों हार मिली है. गुजरात टाइंट्स का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ज्यादा है, इसलिए गुजरात टाइटंस पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर है. अगर दोनों टीमें बाकी बचे तीन में से एक मैच भी जीत जाती हैं तो ऐसा मुश्किल ही है कि ये प्लेऑफ में अपनी जगह ना बना पाए.
दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम 11 मैचों में सात मुकाबले जीती है और टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स का एक मैच ड्रॉ हुआ है. पंजाब किंग्स की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स बाकी बचे तीन मुकाबलों में से दो मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर सकती है. मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं और ये टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
प्लेऑफ की रेस में बनी हैं ये टीमें
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में क्वालीफाई में करने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतना जरूरी है. अगर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम अपने बाकी बचे सभी मैच हार जाती हैं और दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अपने सभी मैच जीत जाती हैं तो इन टीमों के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद हो सकती है.