IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में बीसीसीआई ने 31 जुलाई को आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग भी की थी. इस बीच कुछ टीमें ऐसी भी है जो मेगा ऑक्शन से पहले अपने खिलाड़ियों के साथ कप्तान को भी टीम से बाहर कर सकती हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं वो कौनसे तीन कप्तान हैं जिन्हे उनकी टीमें आईपीएल 2025 से पहले बाहर कर सकती हैं. यह भी पढें: IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए MS धोनी को रिटेन करेगी सीएसके? मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर फ्रेंचाइजी देगी फैंस को झटका
केएल राहुल
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को बाहर कर सकती हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 14 मैचों में 37.14 की औसत से 520 रन बनाए. लेकिन टीम का प्रदर्शन का बेहद निराशाजनक रहा. पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. टीम ने 14 में से केवल 7 मैच ही जीते और सातवें पायदान पर रही. इसके अलावा आईपीएल 2024 के दौरान एक मैच के बाद के लखनऊ टीम के मालिक ने बीच मैदान पर केएल राहुल को भला बुरा सुनाया था. यही वजह है की केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती हैं.
राहुल ने दो आईपीएल टीमों की कप्तानी की है. उन्हें सबसे पहले साल 2021 में पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया था. फिर उन्हें 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल किया गया. केएल राहुल ने आईपीएल में 64 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 31 जीते हैं और 31 हारे हैं. इस दौरान दो मैच टाई भी रहे हैं. राहुल का आईपीएल में कप्तानी जीत प्रतिशत 50 का है. ऐसे में टीमें इनके पीछे बड़ी बोली लगा सकती हैं.
फाफ डू प्लेसिस
आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को बाहर कर सकती हैं. फाफ की उम्र इस समय 41 साल है और भविष्य को देखते हुए आरसीबी की टीम यह बड़ा फैसला ले सकती हैं. बता दें की फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने 2022, 2023 और 2024 के सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई की थी. फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में अब तक 42 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 19 में जीत और 21 में हार मिली है. इस दौरान फाफ दू प्लेसिस का जीत प्रतिशत 45.20 का है.
शिखर धवन
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स भी अपने कप्तान शिखर धवन को बाहर कर सकती हैं. शिखर धवन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए केवल पांच मैच खेले. पीबीकेएस के कप्तान ने इस सीजन में 152 रन बनाए. आईपीएल 2024 संस्करण में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि शिखर धवन एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही. ऐसे में शिखर धवन को पंजाब की टीम रिलीज कर सकती हैं. इसके अलावा आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद धवन को पंजाब ने कप्तान बनाया था. लेकिन टीम का प्रदर्शन का कुछ खास बदलाव नहीं आया. शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक 27 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 10 में जीत और 17 में हार मिली है.