मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने वाले हैं. भले ही इस बारे में संबंधित फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस छोड़ना तय है. Darren Bravo Retirement: वेस्टइंडीज टीम में नजरअंदाज किए जाने के बाद बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को लगा करारा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सीजन हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम यानी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस से अच्छा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
बता दें कि स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हार्दिक पांड्या ने 7 सीजन तक इस टीम के साथ खेले, जिसमें 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 31.26 की औसत के साथ 42 विकेट लिए हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा हैं. मुंबई इंडियंस ने 2022 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था.
मुंबई इंडियंस से 4 खिताब जीत चुके हैं हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने पहली बार हार्दिक पांड्या को साल 2015 में 10 लाख रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हार्दिक पांड्या साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे थे.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को किया था रिलीज
हार्दिक पांड्या 2020 और 2021 सीजन में फिटनेस की समस्याओं से काफी जूझ रहे थे. पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और इन 2 सीजन में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. साल 2020 में हार्दिक पांड्या ने 281 रन बनाए थे. इसके बाद 2021 में हार्दिक पांड्या ने महज 127 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया और हार्दिक को रिलीज किया था.
आईपीएल में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 2022 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. हार्दिक पांड्याने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलवा दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने 31 में से 22 मुकाबले जीते हैं और 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने 133.49 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए। साथ ही 6 अर्धशतक लगाए और 11 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
बता दें कि साल 2015 से आईपीएल खेल रहे हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 123 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 115 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है. इसके साथ ही 81 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 33.26 की औसत और 8.80 की इकॉनमी से 53 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या का 3/17 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.