IPL 2023 Qualifier 1, CSK vs GT Live Score Updates: 23 मई (मंगलवार) को आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1 मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 07:30 बजे सेखेला जाएगा, जिसका टॉस 07:00 बजे हुआ जिसमे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स कोछठा झटका लगा है. मोहित शर्मा ने MS धोनी को आउट करके पवेलियन भेजा है. खबर लिखे जानें तक चेन्नई का स्कोर 155-5 (18.4 Ov) था.
ट्वीट देखें:
QUALIFIER 1. WICKET! 18.5: MS Dhoni 1(2) ct Hardik Pandya b Mohit Sharma, Chennai Super Kings 155/6 https://t.co/A6FkV6K1tF #Qualifier1 #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023