IPL 2023: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, कप्‍तान कर सकेंगे अब ये काम, यहां जानें कैसे बदल जाएगा मैच

आईपीएल के 16वें का पहला मुकाबला 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल के नियम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान कर सकते हैं.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|

IPL 2023: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, कप्‍तान कर सकेंगे अब ये काम, यहां जानें कैसे बदल जाएगा मैच

आईपीएल के 16वें का पहला मुकाबला 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल के नियम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान कर सकते हैं.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IPL 2023: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, कप्‍तान कर सकेंगे अब  ये काम, यहां जानें कैसे बदल जाएगा मैच
IPL (Photo Credit : Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब केवल नौ ही दिन का वक्‍त शेष बचा है. सभी टीमों की तैयारियां अब लगभग आखिरी चरण में हैं. टीमों के कैंप लग गए हैं. खिलाड़ी उसमें पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. आईपीएल का ये नया नियम अगर लागू हो गया तो कप्‍तानों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. हालांकि अभी तक इस नियम को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्‍द इस नए नियम का एलान कर सकती है.

आईपीएल में टॉस के बाद कप्‍तान कर सकेंगे प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा

आईपीएल 2023 के दौरान जब टीम के कप्‍तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे तो वे टॉस के बाद भी अपनी प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा कर सकते हैं. यानी जब कप्‍तान टॉस के लिए आएंगे तो उनके हाथ में दो शीट हो सकती हैं, अगर पहले बल्‍लेबाजी आई तो एक शीट काम करेगी और अगर पहले गेंदबाजी आई तो दूसरी शीट काम करेगी. इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की तरफ से एक आंतरिक नोट जारी किया गया है, जिसमें टीमों को अपनी प्‍लेइंग इलेवन टॉस के बाद भी चुनने का अवसर मिलेगा. चाहे टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही हो या फिर गेंदबाजी. IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को जीरो पर आउट करके हार्दिक पांड्या ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

टॉस जीतने और हारने वाली टीम के कप्‍तान टॉस के बाद बता सकते हैं कि वे किन प्‍लेयर्स को आज के मैच में खिलाना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक कप्‍तानों को टॉस के पहले ही अपने प्‍लेयर्स की लिस्‍ट देनी होती है. अब टॉस के बाद प्‍लेइंग इलेवन की लिस्‍ट एक दूसरे कप्‍तानों को सौंपनी पड़ेगी. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि कप्‍तान प्‍लेइंग कंडीशन के हिसाब से अपनी बेस्‍ट टीम मैदान में उतार सकें. इतना ही नहीं इस नियम से महत्वपूर्ण खिलाड़ी को चुनने में भी कप्‍तानों को काफी मदद मिलेगी.

SA20 में लागू हो चुका है ये नियम

बता दें कि आईपीएल से पहले हाल में जो दक्षिण अफ्रीका की लीग SA20 हुई थी, उसमें ये नियम लागू किया गया था. जिसमें टीमों को टॉस के बाद अपने प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा करने की इजाजत दी गई थी. टीमों ने टॉस के बाद अपनी प्‍लेइंग इलेवन का एलान करने से पहले टीम शीट पर 13 नाम रखे. यानी 11 खिलाड़ी तो वे जो खेल रहे हैं और दो खिलाड़ी इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में रखे गए थे. इससे जो कप्‍तान टॉस जीतकर कंडीशन के हिसाब से बल्‍लेबाजी या फिर गेंदबाजी का फैसला करता है और टॉस हारने वाले कप्‍तान के पास विकल्प नहीं रहता, अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

इस बार आईपीएल भारत में ही हो रहा है और पूरे देश में मैचों का आयोजन किया जाएगा. शाम के मैच में दूसरी पारी में ओस का असर बहुत अधिक रहता है, जिससे गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए काफी दिक्कत होती है, इससे भी राहत मिलने की संभावना है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change