IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को जीरो पर आउट करके हार्दिक पांड्या ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) का वनडे सीरीज (ODI Series) बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकबला जीतकर सीरीज बराबर कर दिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

वनडे में हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को पांचवीं बार किया आउट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ को वनडे फॉरमेट में सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा है. आदिल राशिद के अलावा हार्दिक पांड्या, मोईन अली ट्रेंट बोल्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी, मार्क वुड और उमेश यादव ने 5-5 बार आउट किया है. आज हार्दिक पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच लपका. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. IND vs AUS 3rd ODI Live Score Update: तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने दिखाया अपना जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 270 रनों का लक्ष्य

तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम में निर्णायक मुकाबले के लिए कई बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम 49 ओवरों में 10 विकेट खोकर 269 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 270 रन बनाने हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में शानदार वापसी की थीं. विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यानि, चेन्नई वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. बहरहाल, दोनों टीमों की नजरें आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज जीतने पर है.