IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने लगाया हैं सबसे ज्यादा रनों का अंबार, यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दुनियाभर के प्रशंसक आईपीएल में बल्लेबाजों से धुआंधार पारी खेलने की आस लगाए बैैठे हैं. इस साल का सीजन सबसे अलग होगा. क्योंकि आईपीएल के इतिहास में पहली बार 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. इस बार आईपीएल में 70 मुकाबले खेले जाएंगे. इस साल हर टीम को 14 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इस बार आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर होगा. पहला मैच 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. मैदान पर खिलाड़ी खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. IPL 2022: आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल के पिछले सीजन में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले बल्लेबाज इस सीजन में भी रनों का अंबार लगाने की पूरी कोशिश करेंगे.आईपीएल में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है और आतिशी पारियां खेली हैं.

आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-

विराट कोहली

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी घातक बल्लेबाजी से विश्वभर में लोहा मनवाया है. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में अबतक विराट कोहली ने 207 मैच की 199 पारियों में 6283 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 42 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. विराट ने आईपीएल में 546 चौके और 210 छक्के भी लगाए हैं. विराट कोहली साल 2008 से आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं.

शिखर धवन

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में शिखर धवन सबसे धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं अगर शिखर धवन ने आईपीएल में अबतक कुल 192 मैच की 191 पारियों में 5784 रन बनाए हैं. धवन ने आईपीएल में 654 चौके और 124 छक्के लगाए हैं. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 44 अर्धशतक और 2 शतक भी निकले हैं.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल में रनों के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अबतक कुल 213 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 208 पारियों में 5611 रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा ने 40 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी जड़ा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 491 चौके और 227 छक्के भी ठोके हैं.

सुरेश रैना

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल मैगा ऑक्शन 2022 में किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदने में रूची नई दिखाई. पिछले सीजन तक सीएसके के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैच की 200 पारियों में 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. आईपीएल में सुरेश रैना ने 506 चौके और 203 छक्के लगाए हैं.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. इस साल डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने 150 मुकाबलों में 5449 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से 50 अर्धशतक और 4 शतक भी निकले हैं. डेविड वार्नर ने आईपीएल में 525 चौके और 201 छक्के भी लगाए हैं.