IPL 2022, KKR vs PBKS: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
पंजाब और कोलकाता (Photo credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का आठवां मुकाबला केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है. आईपीएल में पंजाब किंग्स पर कोलकाता का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. इस साल केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथों में है. IPL 2022, KKR vs PBKS: केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. केकेआर की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब पंजाब किंग्स के लिए खुद का साबित करने की फिराक में होंगी. पिछले सीजन  शिखर धवन ने 587 रन बनाए थे और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर थे. वह कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे, जिन्होंने 14वें सीजन में 441 रन जुटाए थे.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में टिम साउदी को 250विकेट लेने वाले पहले न्यूजीलैंडर बनने के लिए 2 और विकेट की जरूरत है.

पीबीकेएस के खिलाफ सुनील नारायण द्वारा लिए गए कुल विकेट, जो उनके खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है.

उमेश यादव केकेआर के लिए अपना 50 वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार हैं, और फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 50 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले विशेषज्ञ तेज गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल को 4000 रन पूरे करने के लिए 51 और रनों की जरूरत है.

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे को 4000 रन तक पहुंचने के लिए 6 रन चाहिए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

आईपीएल में श्रेयस अय्यर को 200 चौकों तक पहुंचने के लिए चार की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में शिखर धवन को 1000 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लियाम लिविंगस्टोन को 250 छक्कों तक पहुंचने के लिए पांच बड़े हिट की जरूरत है.

आईपीएल में सुनील नरेन को 1000 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की जरूरत हैं.

आईपीएल में केकेआर के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल को 150 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में पंजाब के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 29 बार आमने-सामने आए हैं और केकेआर ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पंजाब को 10 मैचों में जीत मिली हैं.