बैंगलोर, 1 अप्रैल: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए चेन्नई (Chennai) पहुंच गए हैं. इस खबर की पुष्टि आरसीबी (RCB) ने ट्वीट करते हुए की है. आईपीएल 2021 में आरसीबी का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि बायो बबल में जानें से पहले कोहली को करीब एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज के बाद ब्रेक लिए था. इस दौरान वह बायो बबल से भी बाहर थे. कोहली ने ब्रेक के दौरान अपना समय मुंबई स्थित अपने घर पर बिताया था. इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो उनके बालकनी की थी. कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था घर जैसा कुछ भी नहीं.
If you thought we were done breaking the internet for the day, think again! 😎
Captain Virat Kohli 👑 has arrived in Chennai 🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/p1BS81eChE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021
यह भी पढ़ें- IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह ये 3 स्टार तेज गेंदबाज CSK की टीम में हो सकते हैं शामिल
बात करें आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 192 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 38.2 की एवरेज से 5878 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 113 रन है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 192 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 92.0 की एवरेज से चार विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर दो विकेट है.