IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा क्लीफायर कल यानी बुधवार को केकेआर (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से टकारएगी. केकेआर की टीम 2014 के बाद से आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुई हैं. दिल्ली पिछले आईपीएल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्‍ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंची थी. IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, गौतम गंभीर के इस खास रिकॉर्ड पर होगी नजर

शारजाह की पिच पर इस बार ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है. इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो रहा हैं क्योंकि शाम को ओस की भूमिका अहम रहेगी. केकेआर और दिल्ली इस सीजन में तीसरी बार भिड़ेंगे.कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दूसरे क्वालीफायर मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

रिकॉर्ड पर एक नजर- 

इयोन मोर्गन को आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 रन पूरे करने वाले 13वें खिलाड़ी बनने के लिए 9 रन की जरूरत है.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 150 आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बनने के लिए 3 डिसमिसल की जरूरत है. एमएस धोनी (156) वर्तमान में रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में 2,500 रन पूरे करने से 8 रन दूर हैं.

अक्षर पटेल इंडियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे अगर उन्हें इस खेल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है.

आंद्रे रसेल आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से 7 छक्के दूर हैं.

सुनील नरेन केकेआर के लिए 1000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. वह मील के पत्थर से 48 रन दूर हैं. नरेन आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे.

केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 28 बार मैच खेल चुकी है. केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 12 मुकाबले में जीत मिली है. इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.