IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: दूसरे क्वालीफायर में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा महामुकाबला, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अपने अंतिम चरण में हैं. आईपीएल 2021 का दूसरा क्लीफायर कल यानी बुधवार को खेला जाएगा. दूसरा क्लीफायर में केकेआर (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टक्कर होगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हारने वाली टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को फाइनल में सीएसके (CSK) से टकारएगी. IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे क्वालीफीयर में अपनी जगह बनाई है. आरसीबी ने सात विकेट पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता ने दो गेंद बाकी रहते 139/6 रन बनाए. पहले क्वालीफायर में दिल्ली को सीएसके ने मात दी, लेकिन उनके पास एक मौका अभी और है. ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्‍ली शानदार प्रदर्शन कर रही है. अंक तालिका में 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

वेंकटेश अय्यर

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर जबरजस्त फॉर्म में हैं. वेंकटेश अय्यर से दिल्ली को बड़ा खतरा है. अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ही केकेआर के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला था और उन्होंने हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिए. वहीं गेंदबाजी में भी टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट भी चटकाए. वेंकटेश अय्यर पर होगी सबकी नजरें.

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छी बल्लेबाजी की हैं. मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर बहुत जिम्मेदारी हैं. पहले प्लेऑफ में भी पंत का बल्ला चला था. ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं. पंत ने आईपीएल में बड़ी पारियां खेली हैं. ऐसे में सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी.

हेड टू हेड

केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 28 बार मैच खेल चुकी है. केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 12 मुकाबले में जीत मिली है. इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.

कुल मैच: 28

केकेआर जीता: 15

दिल्ली कैपिटल्स जीता: 12

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल/मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे.

केकेआर

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, आंद्रे रसेल/शाकिब अली हसन, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारायण, प्रसिद्ध कृष्णा.