IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हर साल की तरह इस साल भी कुछ खिलाड़ी अपने बल्ले का जौहर जमकर दिखा रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी शुरुआत में तो काफी शानदार लय में नजर आए लेकिन टूर्नामेंट के हिसाब से अपने आपको ढाल नहीं पाए और वह मौजूदा समय में विकेट के बीच रनों के लिए जुझते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के उन तीन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार ढंग से कि लेकिन वो फिलहाल रनों के लिए जूझ रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
दीपक हूडा (Deepak Hooda):
पंजाब किंग्स के 26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा ने इस साल की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की. उन्होंने इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन इस मैच के बाद से वह मैदान में लगातार रनों के लिए जुझते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2021 में उनके पहले मैच के प्रदर्शन को हटा दें तो वह अगले पांच मैचों में महज 46 रन ही बना सके हैं.
नितीश राणा (Nitish Rana):
इस लिस्ट में दूसरा नाम केकेआर (KKR) के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा का आता है. राणा ने भी इस सीजन की आगाज धमाकेदार अंदाज में कि लेकिन टूर्नामेंट ज्यों ज्यों आगे बढ़ता रहा वह अपना लय खोते गए. राणा ने इस सीजन की शुरुआत में ही लगातार दो अर्धशतक लगाए, लेकिन इसके पश्चात् उनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन निचे ही गिरता रहा. राणा फिलहाल इस टूर्नामेंट में 201 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर स्थित हैं.
सुरेश रैना (Suresh Raina):
आईपीएल 2020 अपने निजी कारणों की वजह से नहीं खेलने वाले सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 आगाज का शानदार तरीके से किया. उन्होंने इस सीजन के पहले मुकाबले में ही अर्धशतक लगाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि रैना अपने इस प्रदर्शन को आगे के मैचों में जारी नहीं रख सके और फिलहाल वह विकेट के बीच रनों के लिए जुझते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
बात करें सुरेश रैना के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 200 मैच खेलते हुए 195 पारियों में 33.1 की एवरेज से 5491 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है.