मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सीएसके को बड़ा झटका लगा हैं. IPL 2021: श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत होगी टीम, अच्छी शुरुआत की जरूरत : शिखर धवन
सीएसके के कुछ स्टार खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी. दो मैच की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल को छोड़कर जाना पड़ेगा. इससे सबसे ज्यादा नुकसान सीएसके को होगा.
सीएसके की टीम से दिग्गज आलराउंडर मोइन अली और सैम करन को वापस जाना पड़ेगा. अली और करन ने आईपीएल के पहले चरण में अपने शानदार प्रदर्शन से सीएसके को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी.
मोइन और सैम करन के अलावा, इयोन मोर्गन (केकेआर), क्रिस जॉर्डन (पंजाब किंग्स),आदिल रशीद (पंजाब किंग्स),टॉम करन (दिल्ली कैपिटल्स), लियाम लिविंगस्टोन (राजस्थान रॉयल्स), सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स) और जेसन रॉय (सनराइजर्स हैदराबाद) भी आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी भी रविवार को दुबई पहुंचे.चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने क्रिकेटरों के दुबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली नजर आ रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी उनके साथ हैं.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 6 दिन शेष बचे हैं. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर 3 बार कब्जा कर चूका हैं. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. सीएसके चाहेगी कि प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.