IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में Chris Gayle बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे विदेशी खिलाड़ी
क्रिस गेल का रिकॉर्ड (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. इस बीच वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर से आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दूसरे चरण में जब गेल मैदान पर उतरेंगे तो एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं.  IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सब नजर, यहां पढ़ें पूरी खबर

गेल आईपीएल में 5000 रन बनाने से महज 50 रन दूर हैं. 50 रन बनाते ही वह आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स पहले ही कर चुके हैं. डीविलियर्स ने तब तक आईपीएल में 5056 रन बनाए हैं जबकि डेविड वार्नर के नाम 5447 रन दर्ज हैं.

आईपीएल में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली- 6076 रन

शिखर धवन- 5577 रन

सुरेश रैना- 5491 रन

रोहित शर्मा- 5480 रन

डेविड वार्नर- 5447 रन

एबी डीबिलियर्स- 5066 रन

पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल के 140 मैचों में कुल 4950 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद रहा है. आईपीएल में गेल का बल्ला काफी धमाल मचाया हैं और गेल ने आईपीएल में अब तक छह शतक और 31 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस दौरान गेल ने अब तक 404 चौके और 357 छक्के लगाए हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में क्रिस गेल का बल्ला ज्यादा नहीं चला. पहले चरण में गेल ने आठ मैचों में केवल 178 रन ही बना सके. अंक तालिका में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स छह अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है. पंजाब किंग्स को पहले चरण के आठ मैचों में तीन में जीत मिली जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा.