IPL 2021: आईपीएल से पहले आरसीबी को बड़ा झटका, अब डैनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: आईपीएल (IPL) शुरू होने में केवल 2 दिन ही बचे हैं ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के खिलाड़ी डैनियल सैम्स (Daniel Sams) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बाद डैनियल सैम्स दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोरोना हुआ है. डैनियल सैम्स को आइसोलेशन में रखा गया है. IPL 2021: आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हुए कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा बयान, कहा- मुंबई में खेला जाएगा मैच

डैनियल सैम्स के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी आरसीबी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी है. ट्वीट के जरिए बताया, 'डैनियल सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.'

डैनियल सैम्स अब शुरुआती कई मैच में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2021 से पहले सैम्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. ऑस्टेलिया के डैनियल सैम्स एक तेज गेंदबाज हैं और जरुरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

डैनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टी20 मैच खेल चुके हैं. सैम्स ने 51 टी20 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किये हैं और इसके अलावा वो जबर्दस्त बल्लेबाजी भी करते हैं. सैम्स बिग बैश 10 में दो बेहतरीन अर्धशतक लगा चुके हैं. पिछले सीजन में सैम्स दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. इस साल दिल्ली उन्हें को रिलीज कर दिया था जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. आरसीबी अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा. पहला मैच शाम 7.30 बजे से स्टार्ट होगा.