मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. यह महामारी तेजी के साथ पूरे देश में पैर पसर रही है. जिसकी वजह से देश के बड़े से बड़े इवेंट को रद्द करना पड़ा. वहीं आज यानी 29 मार्च से आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन शुरू होने वाला था, मगर कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया. आईपीएल का यह पहला मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन मैच स्थगित होने से स्टेडियम सुनी पड़ी हुई है. यदि मैदान में कुछ दिख रहा है तो वह हरे भरे घास.
मैच रद्द होने से क्रिकेट के वे फैंस जो पिछले कुछ महीने से आईपीएल 2020 बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे निराशा हुए. लेकिन मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया (Social Media) की तरफ से प्रशंसकों को खुश करने को लेकर इस तरह का दिलासा दिलाई जा रही है कि जैसे मैच स्थगित नहीं हुआ है. बल्कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच चल रहा है. उसको लेकर मुंबई इंडियंस की तरफ से टॉस उड़ाने के साथ ही स्कोर को लेकर दो से तीन ट्वीट किया गया है. यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने कहा- आईपीएल इंतजार कर सकता है, पहले समस्या से निपटना जरूरी
मुंबई इंडियंस की तरफ से जो पहला ट्वीट किया गया है. उसमें लिखा गया है कि वानखेड़े में यह टॉस का टाइम है. यानी दर्शकों को बताने की कोशिश की जा रही है कि टॉस के बाद मैच होगा.
मुंबई इंडियंस का ट्वीट:
🕢 It's toss time at the Wankhede 😭😩#OneFamily #MIvCSK
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2020
मुंबई इंडियंस का दूसरा ट्वीट:
Don't worry, Paltan! We've still got a game at 8 PM tonight!
Watch this space for more...⏳#OneFamily #MIvCSK
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2020
अपडेट्स:
2.1 ➡ Vijay ☝
2.2 ➡ Raina ☝
2.5 ➡ Badrinath ☝
Who bowled this over during the 2013 IPL #MIvCSK match at the Wankhede?#OneFamily pic.twitter.com/gQRL5V7Ig2
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2020
बात दें कि कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन होने के चलते बीसीसीआई की तरफ से मैच को स्थगित करना पड़ा. वहीं अब कहा जा रहा है कि आगे मैच करने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से फिर से बातचीत होगी. यदि कोरोना महामारी को लेकर देश में हालात सामान्य रहा तो आगे मैच हो सकता है. नहीं तो मैच की तारीख और आगे स्थगित हो सकती है. क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से कहा जा रहा है वे कोरोना वायरस को फैलने को लेकर खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं.