नई दिल्ली. मुंबई (MI) ने लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी और बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के खिलाफ बैंगलोर (RCB) की यह लगातार सातवीं हार है। उसे पिछली जीत 2012 में मिली थी. इस जीत के साथ ही मुंबई के 10 अंक हो गए हैं और वो आईपीएल (IPL 2019) के प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बैंगलोर (RCB) की 8 मैचों में यह सातवीं हार है और वह दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है.
मुंबई (MI) ने 19 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार्दिक ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद पर 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
A 16 ball 37* from @hardikpandya7 sees @mipaltan over the line here at Wankhede 🙌🙌 pic.twitter.com/t2OsmcMclq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2019
मोईन अली ने एक ही ओवर में मुंबई (MI) को दो झटके दिए. उन्होंने पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर क्विंटन डि कॉक को आउट किया. 8वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई को पहला झटका लगा. मोईन अली ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
It's all over here at the Wankhede.@hardikpandya7's heroics with the bat on display as the @mipaltan win by 5 wickets with an over to spare.#MumbaiIndians pic.twitter.com/aFDmEhvdDZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2019
इससे पहले बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए. उसके लिए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और मोइन अली ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 75 और मोइन ने 50 रन बनाए. मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लिए.
जेसन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.