IPL 2019: हरभजन सिंह ने लुंगी पहनकर किया मार्शल आर्ट 'सिलंबम', वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
हरभजन सिंह (Photo Credit- IANS)

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चेन्नई की टी-शर्ट के साथ सफेद लुंगी पहनकर एक योद्धा की तरह लाठी से करतब दिखाते हुए शानदार वीडियो अपलोड किया है. जी हां इस वीडियो में 38 वर्षीय इस गेंदबाज ने तमिलनाडु की पारंपरिक मार्शल आर्ट 'सिलंबम' के करतब दिखाई देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh इस वीडियो में दो डंडे से शानदार मूव करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कॉमेंट्स में लिखते हुए कहा, 'वाह पाजी मजा आ गया देख के'. बता दें कि भज्जी इस सीजन में चार मैच खेलते हुए 7 विकेट चटका चुके हैं, और अपने शानदार गेंदबाजी के बदौलत इस सीजन के पहले ही मैच में वह मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

 

View this post on Instagram

 

Gatka ⭐️ @chennaiipl @iplt20 #cskshoot

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

यह भी पढ़ें- IPL 2019: दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- शिखर धवन का निडर होकर खेलना हमारी जीत में मदद कर रहा है

बता दें कि आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ खेला जा रहा है, लेकिन चेन्नई ने इस मैच में हरभजन सिंह को मौका नहीं दिया है.