IND vs ENG 2nd Test 2025: हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुधर्शन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, एजबेस्टन टेस्ट में खेलना संदिग्ध; रिपोर्ट्स

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. क्योकि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की फिटनेस को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में हल्की चोट आई, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए. उनकी जगह मैदान पर उतरे नितीश कुमार रेड्डी ने बेन डकेट का शानदार कैच लेकर तुरंत प्रभाव डाला, लेकिन सुधर्शन का मैदान से बाहर जाना टीम मैनेजमेंट के लिए एक नई चिंता का कारण बन गया है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 से हराकर 1-0 से बनाई सीरीज में बढ़त, इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप हुए भारतीय गेंदबाज, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को चेतेश्वर पुजारा और फिर शुभमन गिल के बाद भारत की नंबर 3 की भूमिका के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि, डेब्यू टेस्ट में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. पहली पारी में वह केवल चार गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए और केएल राहुल के साथ 66 रनों की साझेदारी की. लेकिन वह एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शिकार बने. मैच के पांचवें दिन जब भारत 371 रन के लक्ष्य को बचाने की कोशिश कर रहा था, तब सुदर्शन को फील्डिंग छोड़ते देखा गया. इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें कंधे में हल्की तकलीफ है और वे पूरी तरह फिट नहीं हैं. एजबेस्टन टेस्ट, जो 2 जुलाई से शुरू होगा, में उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है.

अगर सुदर्शन फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम इंडिया के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. करुण नायर, जो लीड्स टेस्ट में वापसी कर चुके हैं, उन्हें नंबर 3 पर प्रमोट किया जा सकता है. इसके अलावा, नितीश रेड्डी ने जिस तरह बतौर सब्स्टीट्यूट अच्छा प्रदर्शन किया, उससे उन्हें भी अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. टीम चाहे तो निचले क्रम में गहराई बढ़ाने या एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ गेंदबाज़ी को मजबूत करने का विकल्प भी आज़मा सकती है.

सेलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ ने सुदर्शन की तकनीकी मजबूती और रक्षात्मक कौशल की सराहना की है, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से अहम माने जाते हैं. लेकिन अगर वे समय रहते फिट नहीं हो पाए, तो यह उनके लिए करियर की दिशा तय करने वाला मोड़ हो सकता है, खासकर जब अगला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाना है. एक ऐसा मैदान जहां खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है.