50वें क्वांटम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मलेशिया पहुंची फरीदाबाद की सिक्स-ए-साइड टीम
रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी फरीदाबाद (Photo Credits: Facebook)

मलेशिया (Malaysia) में 26 जुलाई से शुरू हो रहे सिक्स-ए-साइड (Six-a-Side) 50वें क्वांटम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए फरीदाबाद की डब्ल्यूसीएल की टीम बीते कल यानि बुधवार देर शाम को मलेशिया के लिए रवाना हो गई. बता दें कि यह टूर्नामेंट मलेशिया में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक खेला जाएगा.

टीम को रवाना होने से पहले नगर निगम की महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, भाजपा नेता अमन गोयल, पार्षद मनोज नासवा, नंगला मंडल के अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बधाई देकर विदा किया.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर युवा क्रिकेटरों से धोखाधड़ी, दो कोच हुए गिरफ्तार

रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी के मुख्य कोच व इंचार्ज धर्मेंद्र फागना ने बताया कि मलयेशिया में में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम में पुनीत कुकरेजा, सुमित अब्बी, वसीम राजा, अनुराग सिंह, धर्मेंद्र फागना, सचिन रक्षवाल, मुशीर रियाज, आदिल कुरेशी तथा कोच व मैनेजर हितेश शर्मा, राकेश बाथरा और विशाल राजदान शामिल हैं