India vs West Indies Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया दिसंबर यानि अगले महीनें में मेहमान टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों का क्रमशः T20 और वनडे सीरीज खेला जाएगा. आगामी टूर्नामेंट के लिए आज भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों फॉर्मेट में मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा सीरीज के दौरान वाइस कैप्टन बनें रहेंगे.
वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: इडेन गार्डेंस में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली
ALERT🚨: #TeamIndia for the upcoming @Paytm series against West Indies announced. #INDvWI pic.twitter.com/7RJLc4MDB1
— BCCI (@BCCI) November 21, 2019
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला T20I मुकाबला छह दिसंबर को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) और तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
वहीं पहला वनडे क्रिकेट मैच 15 दिसंबर को चेन्नई (Chennai) के एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में, दूसरा 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा.