तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे मैच की पहली इनिंग संपन्न हो गई है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 31.5 ओवेरों में 104 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं खलील अहमद और बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. कैरिबियाई टीम की ओर से सबसे अधिक 25 रन कप्तान होल्डर ने बनाए.
बता दें कि ये सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच है. भारत ने सोमवार को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल की थी. भारत ने अपने अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए थे. एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू और चंद्रपॉल हेमराज की जगह ओशाने थॉमस को अंतिम एकादश में शामिल किया था.
वैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा हैं. आप भी देखे कुछ दिलचस्प ट्वीट
Finally after 4 ODIs Windies found out the way to stop Kohli n Rohit from slamming 100#INDvWI #BleedBlue
— FunnyBreeze (@AryaOnTag) November 1, 2018
Ploy of the windies to not let Kohli-Sharma to hit a century #INDvsWI
— Nafi (@AkNafi) November 1, 2018
Easiest way to prevent Kohli scoring 100? Get rolled for less than that. Very cunning of the Windies #INDvWI
— Will Edgcumbe (@willedgcumbe) November 1, 2018
बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से हरा चुकी. दोनों टीमों के बीच अब 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं.