IND vs SA 3rd Test Match 2019: रोहित शर्मा ने तीसरे शतक के साथ पूरे किए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 2000 रन
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI Twitter)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में तीसरे शतक के साथ अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. रोहित ने यहां झारखंड क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना शतक पूरा किया. यह इस सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है. रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था.

इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं. रोहित ने अब तक कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 46.58 के औसत से 2003 रन बना लिए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज

रोहित एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ओपनर हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं. गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए हैं.