रविचंद्रन अश्विन ने मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बनें भारत के सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: IANS)

भारतीय टीम के अनुभवी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज पांचवें दिन की अपनी पहली सफलता प्राप्त करते ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 350 विकेट भी पूरा कर लिया. अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 66वें मैच के 95वें पारी में हासिल की. इस उपलब्धि के साथ ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. जी हां विश्व टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन का नाम मुथैया मुरलीधरन के साथ जुड़ गया है. इन दोनों ही स्पिन गेदबाजों ने अपने 66वें मैच में 350 विकेट हासिल किए हैं.

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में सात विकेट हासिल किए थे, वहीं दूसरी पारी में अबतक अपने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान तीन मेडन ओवर फेंकते हुए 22 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की है. यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: पाकिस्तान ने अगर मानी होती रविचंद्रन अश्विन की ये सलाह तो मिल जाता सेमीफाइनल का टिकट

इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज 350 विकेट लेने का कारनामा टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम था. अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि 77 मैच खेलते हुए हासिल की थी. वहीं हरभजन सिंह ने 83 और कपिल देव ने 100 मैच खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 350 विकेट पूरा किया था.