India vs New Zealand 5th ODI 2019: न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम (James Neesham) ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किये बिना आप मैच नहीं जीत सकते है. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाये थे. विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आयी है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोगों को हैं पता
नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘‘ उनका रिकार्ड उनकी प्रदर्शन का गवाह है. वह शानदार खिलाड़ी है. मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है. जब आप उन्हें गेंदबाजी करते है तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है.’’
मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जतायी कि यहां की वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गयी थी.