IND vs NZ 1st Test Match 2020: क्या लोकेश राहुल को टीम में सेलेक्ट नहीं करना चयनकर्ताओं की भूल? वनडे और T20 में किया था शानदार प्रदर्शन
लोकेश राहुल (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देते हुए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने की.

पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में जहां 18 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 16 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 30 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 14 रन की पारी खेली. शॉ के अलावा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 84 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 34 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 99 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI Match 2020: मैच तो हारी टीम इंडिया मगर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के ये रिकॉर्ड हमेशा रहेंगे याद

मैच के बाद कई लोग इन फॉर्म बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) को टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किए जानें पर हैरानी जताई है. बता दें कि लोकेश राहुल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे और T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने T20 सीरीज के पहले मैच में 56, दूसरे मैच में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे मैच में 39 और पांचवें मैच में 45 रन की पारी की बदौलत कुल 224 रन बनाए थे, वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 204 रन बनाए थे.