नॉटिंघम: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में 203 रन से मात देकर पांच मैंचों की सीरीज में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह पहली जीत है. सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट इंग्लैंड ने जीते थे. विराट कोहली की टीम के पास नॉटिंघम में जीत हासिल करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने पहली पारी में 97 और दूसरी में 103 रन बनाए थे. टीम इंडिया को नॉटिंघम में 11 साल बाद जीत मिली है. इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार मिली थी. पिछली बार 2014 में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. तब धोनी ही कप्तान थे. विराट ने इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया.
दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे उन्होंने इंग्लैंड के पांच विकेट झटके. वहीं इशांत ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 317 रन बना सकी. मंगलवार को भारत और जीत के बीच आदिल राशिद बाधा बन गए थे. यह भी-नॉटिंघम टेस्ट: सेंचुरी के बाद कप्तान कोहली और उनकी पत्नी के बीच का ये वीडियो आप मिस नहीं कर सकते
For his 200 runs in the game, India's Virat Kohli is Player of the Match! What a cricketer he is!#ENGvIND pic.twitter.com/5JTByaXBR3
— ICC (@ICC) August 22, 2018
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, "ये जीत केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित. सीरीज के इस पड़ाव पर जीत बहुत जरुरी थी. हमने लॉर्ड्स में हार के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एकजुट होकर प्रदर्शन किया. यह भी पढ़े- कोहली का 23वां शतक, बतौर टेस्ट कप्तान पोंटिंग के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट
अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा
भारत 329 और 352/7 पारी घोषित
इंग्लैंड 161 और 317